जलालपुर अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में गोबरी चांदपुर निवासी सोनू यादव को पकड़ने पहुंची पुलिस
जलालपुर अम्बेडकरनगर। जैतपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में गोबरी चांदपुर निवासी सोनू यादव को पकड़ने पहुंची पुलिस का सबका ग्रामीणों से हो गया।गोहार लगने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों की संख्या देख पुलिस बैकफुट पर आ गई।थोड़ी ही देर बाद आस पास के कई थानों की तेरह गाड़ी फोर्स इकठ्ठा हो गई।फिर शुरू हुआ रात के अंधेरे में पुलिस का कहर।किसी का सारा फर्नीचर टूटा तो किसी की खटिया,किसी का आधा सोने का चैन गुम हुआ तो किसी का रुपया व मोबाइल।पप्पू पांडेय का मेन गेट टूटा तो राम उग्रह पांडेय के ट्रैक्टर की लाइट,जियालाल के घर का सारा सामान तहस नहस कर डाला।विकलांग मनोज यादव को भी नहीं बख्शा पुलिस ने।सर्वेश यादव,कृपाशंकर,जयप्रकाश,बाबूराम,संदीप को पुलिस अपने साथ थाने पर उठा ले गई। शिवकुमार यादव की आधी सोने की चैन घर पर है आधी परिजनों के मुताबिक पुलिस के पास।गांव में मौजूद महिलाओं के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने गालियों से तो बच्चे,बूढ़े,महिला,पुरुष सबकी अच्छे से कद्र की।हर घर का दरवाजा जबरिया खोला, कई घरों के दरवाजे तक टूट हुए।पंद्रह ग्रामीणों को पुलिस अपने संग ले गई।शुक्रवार को तिघरा के समीप लूट का असफल प्रयास व्यवसाई प्रदीप के साथ हुआ था।इसी कांड में जैतपुर पुलिस गोबरी चांद पुर में दबिश डालने गयी थी। जिससे बाद आरोपी के परिजन ने चोर चोर की गोहार लगाई जिसको सुनकर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा जिससे देख कर पुलिस पीछे हट गई। उसके बाद थाना प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारी को सूचित किया। उच्च अधिकारी के आदेश पर आस पास के कई थानों की फोर्स एक दर्जन से अधिक गाड़ीयों में सवार होकर पुनः गांव पहुंची और जम कर तांडव मचाया।
Post a Comment