Header Ads

.

*अहिरौली थाना क्षेत्र के यरकी ग्राम पंचायत के मजगंवा गांव में अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की आंबेडकर प्रतिमा*

*अहिरौली थाना क्षेत्र के यरकी ग्राम पंचायत के मजगंवा गांव में अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की आंबेडकर प्रतिमा*

अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र के यरकी ग्राम पंचायत के मजगंवा गांव में अराजकतत्वों ने गुरुवार की रात डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले की जानकारी होते ही तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर अहिरौली थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। एसडीएम सदर मोइनुल इस्लाम व सीओ भीटी ने मौके का जायजा लिया और पुलिस को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।यरकी ग्राम पंचायत में गुरुवार की रात डॉ. आंबेडकर स्मारक राष्ट्रीय विद्यापीठ में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा को अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी होने पर लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ देर बाद अहिरौली थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर मामले को शांत कराया। खबर यह भी है कि घटना के विरोध में कुछ लोगों ने यरकी गांव स्थित दुकानों को जबरन बंद कराने का प्रयास भी किया, जिसे लेकर दुकानदारों से झड़प भी हुई। पुलिस ने इस मामले में एक दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। एसडीएम सदर मोइनुल इस्लाम व सीओ भीटी ने घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही पुलिस कर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने अज्ञात के विरुद्घ तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कराई जा रही है। नई मूर्ति की स्थापना भी जल्द करा दी जाएगी।

No comments