Header Ads

.

दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त लल्लू पांडे व भारत यादव पुलिस मुठभेड़ में शिव पट्टी नदी पुल के पास समय 7:45 बजे गिरफ्तार हुए हैं

*जनपद अम्बेडकरनगर*

अवगत कराना है कि दिनांक 4-1-2021 के दोहरे हत्याकांड के अभियुक्त लल्लू पांडे व भारत यादव पुलिस मुठभेड़ में शिव पट्टी नदी पुल के पास समय 7:45 बजे गिरफ्तार हुए हैं। भरत यादव के पैर में गोली लगी है तथा उनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर  वह घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। बाकी अभियुक्त गण की तलाश जारी है।

*रिपोर्ट- न्यूज़24इंडिया अम्बेडकरनगर*

No comments