*मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित*
अंबेडकर नगर। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को महिलाओं को आकर लाभ उठाना चाहिए जिससे उनका तरक्की हो सके। उक्त बातें मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने ब्लॉक परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री वा मुख्यमंत्री आवास वितरण कार्यक्रम के दौरान कहीं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि महिलाओं को आगे रहकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। जिन महिलाओं का गोल्डन कार्ड नहीं बना है उसे बनवा लेना चाहिए जिससे बीमारी के समय में काम आ सके । साथ ही महिलाओं को नरेगा में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए ताकि रोजगार मिल सके। इतना ही नहीं, गोवंश आश्रय स्थल से गाय लेकर भी यह लोग पाल सकते हैं । उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आवास प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है वह तुरंत अपना आवास बनवाना शुरू कर दें । यदि इन्हें किसी प्रकार की समस्याएं होती है तो यह खंड विकास अधिकारी से संपर्क कर अवगत कराएं ताकि उन समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जा सके। खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं को समूह से जुड़ने पर विशेष बल दे ताकि लोन आदि जैसी योजनाएं इन सब को मिल सके । इस कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत 50 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा 200 महिला व पुरुष को कंबल भी वितरित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी एके पांडे, प्रदीप दुबे ,राजित राम यादव, बृजेश वर्मा ,मोहम्मद सलीम ,अमरजीत शर्मा समेत तमाम कर्मचारी वा अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment