*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भीटी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर तमंचा लहराते हुए 35000 लूटा समाचार प्रेषण तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था*
*मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भीटी थाना क्षेत्र में शराब ठेके पर तमंचा लहराते हुए 35000 लूटा समाचार प्रेषण तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था*
अम्बेडकर नगर । मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भीटी थाना क्षेत्र में हैदरगंज मार्ग पर स्थित शराब ठेके पर तमंचा लहराते हुए 35000 लूट लिया। रुपया लेकर भाग रहे बदमाशों का जब सेल्समैन ने पीछा किया तो उन्होंने उसे तमंचा दिखाकर रुकने के लिए मजबूर कर दिया । सेल्समैन ने दो नामजद समेत 3 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था। भीटी थाना क्षेत्र के परवर भारी निवासी विनोद तिवारी भीटी हैदरगंज मार्ग पर स्थित देसी शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करते हैं । विनोद तिवारी के अनुसार सोमवार रात लगभग 9:30 बजे तीन लोग मोटरसाइकिल से आये तथा उनमें से एक बबलू खान ने उतरकर शराब की मांग की। इसके बाद दो अन्य लोग जबरदस्ती अंदर घुस गए तथा बॉक्स में रखा 35000 लूट लिया। लूट में सुभाष तिवारी निवासी महारानी का डिहवा तथा एक अन्य व्यक्ति शामिल रहा । घटना को अंजाम देने के बाद तीनों लोग एक ही मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । विनोद तिवारी ने घटना की तहरीर थाने में दी है लेकिन समाचार प्रेषण तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सका था।
Post a Comment