*बिना नम्बर की बाइक से जंग लगी 303 रायफल ले जाता पुलिस का जवान*
*बिना नम्बर की बाइक से जंग लगी 303 रायफल ले जाता पुलिस का जवान*
*#ये है अपनी उत्तर प्रदेश पुलिस। जिसे शॉर्ट में UPP भी कहते हैं। ये सूबे में कानून ब्यवस्था सुब्यवस्थित बनाये रखने के लिए जाने जाते हैं। दूसरे को नियम कानून की शिक्षा देने वाली अपनी ये पुलिस जब अपनी बारी आती है तो हाथ खड़े कर देती है। पुलिस लाइन से सिनेमा रोड़ होते हुए कोतवाली नगर जा रहे अपने ये दो जवान बड़ी ही मस्ती चाल में चले जा रहे थे...!!!*
*#खुलासा डॉट कॉम की नजर पड़ी तो बाइक पर सवार पीछे वाले जवान के हाथ में दो जंग लगी आदम के जमाने की दो 303 रायफल भी थी। देखने से रायफल जंग से पूरी तरह बर्बाद नजर आ रही थी। अभी अपने UPP के पास ऐसे ही जंग लगे असलहे हैं। अब बात करते हैं उनकी बाइक की जो बिना नम्बर की है। अभी यही पुलिस आम नागरिक को बिना नम्बर की गाड़ी देख ले तो उसकी खैर नहीं। परन्तु अपनी तो सरकार ही है। इसीलिए कहते हैं कि सैंया भये कोतवाल तो डर काहे का...!!!*
Post a Comment