Header Ads

.

पारसनाथ क्राइम रिपोर्टर न्यूज़ 24 इंडिया जनपद अंबेडकरनगर टांडा (अम्बेडकरनगर) समाजवादी पार्टी ने टांडा विधानसभा में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान

   टांडा (अम्बेडकरनगर) समाजवादी पार्टी ने मिशन 2022 को सफल बनाने के लिए विधानसभा टाण्डा में सिटकहां, मीरानपुरा, टांडा, आसोपुर, दरियापुर,खासपुर , हिथूरीदाउदपुर आदि स्थानों पर सघन जन सम्पर्क अभियान चलाया । अभियान में सभी लोगो से सपा के इस अभियान में सहयोग देने की अपील की । जिस पर इन नेताओं को जनता ने हाथोंहाथ लिया ।   समाजवादी पार्टी की नीतियों व रीतियों व विकास से जनता को अवगत कराते फ़िरोज़ अहमद सिद्दीक़ी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व रईस अन्सारी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्षमो0मीरानपुरा व सिटकहाँ अज़रा सुल्ताना अन्सारी पूर्व चेयरपर्सन टाण्डा आसोपुर मास्टर चंद्रेश यादव, खासपुर इसरार अहमद अन्सारी,हाजी फ़ैयाज़, अलीअन्सारी दरियापुर,अनीस प्रधान हिथुरी दाऊदपुर, शाहबान अली खान ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों सभी को अवगत कराया । इन नेताओं ने जनता से 2022 में माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने की अपील किया। सभी ने समाजवादी आन्दोलन को मजबूत करते हुये सरकार बनाने आश्वासन दिया।

No comments