जिले में 2020 में लूट खसोट करने में सफल रहने की खुशी में आयोजित नव वर्ष पार्टी की भी काफी चर्चा है
आयोजित नववर्ष की पार्टी 3 जनवरी को मनाई गई और4 को जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया गया
लगता है जनता की सुरक्षा में लगे लोग पार्टी की थकान मिटा रहे थे इधर आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए
सूत्र बताते है कि पार्टी में चाक चौबंद व्यवस्था के लिये जनता को लूटने वाले सरदारों से काफी चंदा भी एकत्रित किया गया था
अच्छी खासी लूट खसोट नए वर्ष में भी हो मामला 21 रहे जिसके लिये मिले प्रशस्ति पत्र को पाकर सरदारों के चेहरे काफी खिले हुए है
सदर अकबरपुर के सरदार जी तो कुछ ज्यादा ही खुश दिखाई पड़ रहे है।
सरदारों में खुशी इस लिये ज्यादा थी कि सरदार के आंका ने सबके कार्य क्षेत्र में सरदारी करने का बैनामा कर दिया है।
यदि सरदार लोग क्षेत्र में मुस्तैद होते तो शायद इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आरोपी इतने आशानी से फरार न हो गए होते।
Post a Comment