*बेखौफ चोरो नें शनिवार बीती रात 19.12.2020 को चार घरों में नगदी व जेवर समेत लाखों का सामान समेट लिया*
*बेखौफ चोरो नें शनिवार बीती रात 19.12.2020 को चार घरों में नगदी व जेवर समेत लाखों का सामान समेट लिया*
मानिकपुर थाना क्षेत्र के बड़गांव बहरामई निवासी *अनूप यादव* के घर में चोर छत के रास्तेे से घुसे और कमरे का ताला तोड़कर 20 हजार नगद सोने व चांदी के आभूषण महंगी साड़ियां व अन्य कीमती सामान समेट ले गए इसके बाद पड़ोसी *गुरु प्रसाद यादव* के घर में भी चोर छत के रास्ते घुसे और 8 हजार नगद सोने व चांदी के गहने समेट ले गए। पड़ोसी गांव बहरामई निवासी *छेदी लाल यादव* के घर में भी चोरों ने हाथ साफ कर लिए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने से गांव के लोग सन्न रह गए पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी सीओ जीतेंद्र सिंह परिहार एस०ओ० सुभाष यादव पुलिस की टीम लेकर पहुंचे पीड़ितों से जानकारी लेकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिए
अभी तक नहीं की गई है कोई करवाई रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस प्रशासन शांत है पीड़ित लोग बहुत परेशान हैं
Post a Comment