16 कुन्तल गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारआज़मगढ़-पवई विकासखंड के सुल्तानपुर गांव के समीप अर्द्धनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे मंदिर पर एक अभियुक्त 16 कुन्तल 47 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार
आज़मगढ़-पवई विकासखंड के सुल्तानपुर गांव के समीप अर्द्धनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे मंदिर पर एक अभियुक्त 16 कुन्तल 47 किलो गांजा के साथ राजमन यादव पुत्र स्व0 विदेशी यादव ग्राम इमादपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकर नगर का निवासी पुलिस स्वाट टीम और थानाअध्यक्ष पवई के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के पास से 16.47 किलो गांजा के साथ तीन लाख रुपये और एक तमंचा के साथ पकड़ा गया आरोपी से अभी पुलिस स्वाट टीम प्रभारी बृजेश सिंह के निगरानी में पूछताछ जारी है।
Post a Comment