Header Ads

.

*कोरोना वैक्सीन को लेकर 11 अस्पतालों में हुआ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास*

*कोरोना वैक्सीन को लेकर 11 अस्पतालों में हुआ टीकाकरण का पूर्वाभ्यास*

अंबेडकरनगर। कोरोना वैक्सीन को लेकर सोमवार को जिला अस्पताल के साथ 10 सीएचसी व पीएचसी में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान आमजन से कहा गया कि इसे लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम न पैदा करें। कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह अंकुश पाने में वैक्सीन पूरी तरह कारगर साबित होने वाली है। द्वितीय चरण के रिहर्सल को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश देते रहे।जिला अस्पताल में ड्राई रन का शुभारंभ करते हुए सीएमओ डा. अशोक कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह अंकुश पाने में वैक्सीन पूरी तरह कारगर साबित होगी। इसे लेकर किसी को कुछ भी आशंका या भ्रम नहीं होना चाहिए। बेधड़क होकर वैक्सीन टीकाकरण कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वान किया कि वे लोगों को वैक्सीन से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दें। साथ ही यदि किसी को कुछ भी भ्रम इसे लेकर हो, उसे दूर कराएं।सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार को रिहर्सल में पांच नागरिकों पर वैक्सीन टीकाकरण का अभ्यास किया गया। उन्हें टीका लगाने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल भवन में बने विशेष वार्ड में ले जाया गया। आधा घंटे के आब्जर्वेशन के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। अधिकारियों ने स्वास्थ्य कर्मियों से अपील किया कि टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार का संक्रमण रोकने के लिए फेस शील्ड, मास्क आदि का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
जिला अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी व पीएचसी में भी डाई रन हुआ। जलालपुर में डॉ. राकेश के नेतृत्व में डॉ. भास्कर, डॉ. संजीव की टीम ने टीकाकरण का अभ्यास किया। 45 लाभार्थियों को बुलाया गया था। इनमें से पांच पर अभ्यास किया गया। वैक्सीनेशन के संबंध में चार काउंटर बनाए गए थे। इसमें सत्यापन, टीकाकरण, निगरानी कक्ष व एएसआई की व्यवस्था थी। पूरे अभ्यास सत्र पर सीएचसी प्रभारी डा. जावेद लगातार निगाह रखे हुए थे। इसी प्रकार नगपुर सीएचसी में भी ड्राई रन का आयोजन हुआ।
आलापुर सामुदायिक केंद्र पर आयोजित अभ्यास की कमान प्रभारी डॉ. मुन्नीलाल ने संभाल रखी थी। वैक्सीनेशन के लिए यहां चार चिकित्सकों टीम लगाई गई थी। इसी प्रकार सीएचसी टांडा, बसखारी, कटेहरी, जहांगीरगंज समेत जिले के कुल 11 सरकारी अस्पतालों में ड्राई रन का आयोजन हुआ।
*News 24 India Ambedkar*

No comments