Header Ads

.

मौत के मुंह में बीमार लापरवाह बना अस्पताल फायर बसुविधा अस्पताल एंकर महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत

रिपोर्ट , मुबारक अली न्यूज़ 24 इंडिया ब्यूरो चीफ संभल 



 मौत के मुंह में बीमार लापरवाह बना अस्पताल  फायर बसुविधा अस्पताल एंकर महाराष्ट्र के भंडारा में दर्दनाक हादसा, अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत के बाद सम्भाल जिला अस्पताल का जायज़ा लिया ओर देखा जहाँ इमरजेंसी प्रसव हाल और अस्पताल के आसपास देखा गया जहां पर कहीं भी आग बुझाने के साधन नहीं थे लगे थे चालू नहीं अगर कोई बड़ा हादसा जिला अस्पताल संभल में हो जाता है तो यहां का मरीज मौत के मुंह में समझ आएगा जब पर गैस सिलेंडर चेक किया तो उसमें गैस नहीं और नर्सों से जानकारी की तो उनको चलाने की जानकारी नहीं थी इधर सीएमएस संभल से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यहां पर आग बुझाने के साधन नहीं है लेकिन हमने लेटर लिखा है लेकिन आपको यह नहीं पता कि जो साधन अस्पताल में लगे हैं वह भी चालू नहीं है और अगर है तो उनको कर्मचारी चलाना नहीं जानते अगर इस बीच कहीं जिला अस्पताल में बड़ा हादसा ही आग लग जाती है तो उसको बचाने वाला कोई नहीं सीधी तौर पर यहां का प्रशासन लापरवाह बना है सरकारी अस्पतालों का फॉयल ऑडिट करने का आदेश दे ,ताकि भविष्य में ऐसी घटना की किसी संभावना का पता लगाया जा ओर जो जिला अस्पताल के कर्मचारी हो उनके खिलाफ कार्यवाही हो फिलहाल सम्भल जनपद के जिला अस्पताल को बड़ी लापरबाही साफ आईना दिखती है  बाइट सीएमएस जिला अस्पताल सम्भल बाइट नर्स बाइट कर्मचारी अस्पताल

No comments