*07 अदद देशी बम के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*
*जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 राजेश कुमार यादव मय हमराह* द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र मान्धाता के नारायणगंज मोड़ खमपुर के पास से 02 अभियुक्तों 01. अरूण कुमार सरोज पुत्र राम किशोर नि0 बहेरिया थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ 02. दीपक सरोज पुत्र सुरेश सरोज नि0 लाखीपुर थाना मान्धाता जनपद *प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 07 अदद देशी बम व एक अदद स्वीफ्ट कार बरामद किया गया*, बरामद स्वीफ्ट कार से सम्बन्धित कोई कागजात न मिलने पर उसे एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान कर सीज कर दिया गया है। बरामद देशी बम के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0 22/21 व 23/21 धारा 4/5 विष्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है
Post a Comment