अम्बेडकर नगर ÷ खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते हैं
अम्बेडकर नगर ÷ खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते हैं।कोई सेवा के कार्य तो कोई अपनों के साथ मिल बैठ कर किसी ना किसी रूप से आनंदित होने वाले कार्य कर खुशी बांटता है।
भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने प्रिय पुत्र के जन्म दिन के अवसर पर पुत्र आदित्य पटेल तथा भाजपा जिला पदाधिकारी गण के साथ 15 गरीब परिवारों को ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए कम्बल वितरण करके जन्म दिन मनाया।
गरीब परिवारों को कम्बल वितरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने भावविभोर होकर कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन परोपकार कार्य हेतु पिछले जन्म के पुण्य कार्य के प्रतिफल में दिया है। हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए।मानवी संवेदना को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में धारण कर ले तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने अपने पुत्र के जन्म दिन के अवसर पर सुन्दर कांड,सहभोज के साथ साथ सहित परिवारों को कम्बल वितरण कर अपनों के साथ शुभ अवसर का आनन्द उठाया।
कम्बल वितरण के समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू,दशरथ यादव, रमेश चन्द्र गुप्त,जिला महामंत्री डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,बाबा राम शब्द यादव,अमरेंद्र कांत सिंह,सुरेश कन्नौजिया,जिला मंत्री दीपक तिवारी,दिलीप पटेल (देव), चंद्रिका प्रसाद,जिला आईटी संयोजक मनीष मिश्र,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कमलेश मौर्य,विदेश विभाग जिला संयोजक संदीप श्रीवास्तव, सह जिला कार्यालय प्रभारी अरविन्द सिंह (डिंपू), शशांक शेखर सिंह पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष दिलीप तिवारी, दान बहादुर यादव,सदा राम वर्मा,मनोज मौर्य,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जवाहिर लाल मौर्य,नगर उपाध्यक्ष गौतम उपाध्याय,राहुल पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment