*जिला मुख्यालय की नाक के नीचे अकबरपुर बनगांव रोड पर स्मैक बेचने व खरीदने वालों का लगा रहता है मजमा, हिस्सा पाकर पुलिस भी रहती है मौन*
*जिला मुख्यालय की नाक के नीचे अकबरपुर बनगांव रोड पर स्मैक बेचने व खरीदने वालों का लगा रहता है मजमा, हिस्सा पाकर पुलिस भी रहती है मौन*
अंबेडकर नगर। जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी ,पर अकबरपुर बनगांव रोड अराजक तत्वों से लेकर स्मैक बेचने वालों की हमेशा लॉटरी लगी रहती है। क्योंकि इस सड़क पर नशेड़ीओ का आवागमन शारदा सहायक नहर की पटरी के रास्ते से होकर आसानी से आना जाना होता रहता है और उस सड़क पर किसी प्रकार की चेकिंग की कोई डर ही नहीं रहती है।
जिससे स्मैक बेचने वाले अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं और बाइक से दिन भर घूम घूम कर स्मैक बेचते रहते हैं। अकबरपुर बनगांव रोड कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है लेकिन इस सड़क पर अराजक तत्वों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं रहता है। जिससे मन बढ़ अराजक तत्व और नशेड़ी पूरे दिन इस सड़क पर बेखौफ घूमते रहते हैं और हमेशा चोरी और छिनैती की घटनाओं को भी अंजाम देते रहते हैं।
बताते चलें कि अभी लगभग 2 माह पूर्व शुक्लहिया गांव में एक ही रात्रि में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया था ।और नगदी समेत कुछ जेवरात पार कर दिया था। लेकिन कोतवाली अकबरपुर की पुलिस इस घटना को पर्दाफाश करने में पूरी तरह से निष्क्रिय रही। जिससे इस घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों का मनोबल अवश्य ही बढ़ रहा है।
क्योंकि अराजक तत्वों को पुलिस से कोई डर ही नहीं रह गया है। जिससे वह बेखौफ होकर स्मैक बेचने के साथ-साथ क्षेत्र के युवा पीढ़ी को भी बर्बाद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। लेकिन संबंधित कोतवाली क्षेत्र की पुलिस पूरी तरह से इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज ही कर देती है ।जिससे अराजक तत्वों का मनोबल हमेशा बढ़ता ही जा रहा है।
Post a Comment