*भाजपा के माने जाने वाले अधिकांश युवा मतदाताओं के मन मे अध्यक्ष पद के लिए मनीष चौहान महत्वपूर्ण उम्मीदवार !*
*भाजपा के माने जाने वाले अधिकांश युवा मतदाताओं के मन मे अध्यक्ष पद के लिए मनीष चौहान महत्वपूर्ण उम्मीदवार !*
➡ *सोशल मीडिया पर पहली पसंद बने मनीष के बारे में भाजपा हाई कमान से युवाओ की अपील ""न चुके चौहान""*
*************************
*मल्हारगढ.फिजाओं में भले ही ठंडक घुली हुई हो परशहर की सियासत पूरी तरह से गर्म है.नगर परिषद की सीट पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद से ही भाजपा में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों की लाइन लग गई है, जँहा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष फिर से अपना दावा कर रहे तो पूर्व दावेदार रहकर टिकट से वंचित रहे नेता भी पाँच सालो तक सक्रिय रहकर फिर से अपनी उम्मीदवारी का दावा कर रहे हैं, इस बीच अध्यक्ष पद के लिए कई नए दावेदार भी विश्वास कर रहे हैं की इस बार भाजपा संघठन उनके ऊपर विश्वास करके अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा.ऐसे में शहर के युवा और लगातार संगठन में सक्रिय रहने वाले मनीष चौहान (मोब.9098596529)को अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाने के लिए शहर के भाजपा समर्थित युवाओं के मन मे मनीष चौहान का नाम काफी आगे हैं. सोशल मीडिया पर छाए हुए मनीष चौहान के लिए न केवल युवाओं की फौज सक्रिय हैं बल्कि आम मतदाता भी मनीष की मन मोहने वाली छवि के कायल है.सोशल मीडिया पर शहर में अधिकांश युवा मतदाता सक्रिय हैं जो ओपनली भाजपा हाई कमान से अपील कर रहे हैं कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए""न चुके चौहान!""8.2.1986 को जन्मे 34 वर्षीय मनीष चौहान ने मल्हारगढ की सियासत मेंछोटी उम्र में बड़ा कार्य कर अपना ऊँचा स्थान बनाने में कामयाबी हुए हैं. बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने वाले मनीष संघठन में प्रथम वर्ष तक शिक्षित हैं. मनीष चौहान छात्र जीवन से ही सियासत में सक्रिय हो कर ए बी वी पी के बैनर तले चुनाव लड़ कर सीआर बने,वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सचिव का पदभार भी सम्भाल चुके हैं. मल्हारगढ में आर एस एस के नगर सहकार्यवाह रहे मनीष पार्षद प्रतिनिधि रहे हैं.विगत नगर परिषद के कार्यकाल में सक्रिय रहे मनीष राजनीति का अच्छा अनुभव रखते हैं,इसलिए भाजपा ने उन्हें युवा मोर्चा का पदभार भी दिया था,तो युवा मोर्चा में ही लगातार दो कार्यकाल तक महामंत्री भी नियुक्त किया था. मनीष ने न केवल सियासत में बल्कि समाजसेवा में भी मन से कार्य करके बड़ा कार्य किया है. 13 बार रक्तदान कर चुके मनीष ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए जँहा कई जान बचाई है तो कोरोना महामारी के समय भी जबकि अधिकांश नागरिक "" घर में रहो, सुरक्षित रहो""सुनते हुए घर में ही थे उस समय भी मनीष मल्हारगढ की सड़कों पर कोरोना वारियर्स के साथ समाज सेवा कर रहे थे. राजनीति में आगे रहने वाले मनीष चौहान धार्मिक कार्यो में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं तो समाज में ""सेन समाज""के उपाध्यक्ष रहे हैं. चौहान की व्यवहारिक नीति ,राजनीति व समाज हित के कार्यो में हमेशा तन, मन, धन से सेवा करने वाले मनीष चौहान को शहर की सेवा करने का अवसर भाजपा जरूर प्रदान करेगी व उन्हें नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया जाएगा ये यकीन अधिकांश शहर वासियों को हैं !*
Post a Comment