हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र मध्य तबादलों पर लगी रोक हटाई
*बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को लेकर बड़ी खबर*
*हाईकोर्ट ने शिक्षा सत्र मध्य तबादलों पर लगी रोक हटाई*
*कोर्ट ने राज्य सरकार को तबादला करने की दी इजाजत*
*54 हजार शिक्षकों का होना है तबादला*
*ट्रांसफर के लिए एक लाख से ज़्यादा टीचर्स ने किया है आवेदन*
*प्रदेश भर के टीचर्स को मिलेगी बड़ी राहत*
*बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तबादले करने की मांग में दाखिल की गई थी अर्जी*
*कोर्ट ने दिव्या गोस्वामी केस में दिए अपने ही आदेश को किया संशोधित*
*कोर्ट ने सिर्फ मौजूदा सत्र के लिए यह मंजूरी दी है*
*इसके साथ ही चिकित्सकीय आधार पर कभी भी स्थानांतरण करने की मांग करने की दी छूट*
*इसे राज्य सरकार नीति के अनुसार दे सकेगी मंजूरी*
*हाईकोर्ट ने तीन नंवबर के आदेश से अंतर्जनदीय तबादलों को लेकर जारी सरकार की गाइड लाइन को मंजूरी दे दी थी*
*लेकिन कोर्ट ने बीच सत्र में किसी भी शिक्षक का तबादला करने पर रोक लगा दी थी*
*जस्टिस अजीत कुमार की एकल पीठ ने दिया आदेश*
Post a Comment