Header Ads

.

अंबेडकर नगर सिंचाई विभाग के एक्सईएन के नाकामी का नतीजा दिसंबर बीतने को है जनपद में नहीं हो पाई नहरों की सफाई

अंबेडकर नगर सिंचाई विभाग के एक्सईएन के नाकामी का नतीजा दिसंबर बीतने को है जनपद में नहीं हो पाई नहरों की सफाई  l किसानों की फसलें पानी की आस लगाए बैठी है l लेकिन अभी तक नहरे सूखी पड़ी है l किसान बेहाल तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हो रहे हैं मालामाल सिंचाई विभाग में कमीशन खोरी चरम पर कोई नहीं है सुध लेने वाला संयुक्त पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक ज्योतिंद्र नाथ तिवारी ने किया उच्च स्तर पर पुनः मामले की शिकायत

No comments