*चबूतरा खाली करवाने को लेकर सिझौली सब्जी मंडी शहजादपुर अकबरपुर के व्यापारी हुए आक्रोशित*
अंबेडकर नगर
व्यापारियों का कहना है कि आए दिन मंडी कर्मचारियों द्वारा चबूतरा बगैर सूचना के खाली करवा दिया जाता है जबकि 2015 में नियमानुसार जिला अधिकारी द्वारा दुकानों का आवंटन समित द्वारा किया गया था। व्यापारियों ने यह भी बताया की हमेशा इस प्रकार परेशान किया जाता रहता है जिससे व्यवसाय और जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जाता है। मंडी सचिव कुलभूषण वर्मा के दूरभाष पर बात करने पर बताया गया की चबूतरे का आवंटन अस्थाई रूप से हुआ है जिला अधिकारी के द्वारा मौखिक आदेश प्राप्त हुआ है इसलिए चबूतरा खाली करवाया जा रहा है दुकानदारों ने इस पर आपत्ति जताई कि बिना सूचना दिए हम लोगों को यहां से हटाया जा रहा है। दुकानदारों ने चबूतरा खाली करने पर विरोध किया।
Post a Comment