Header Ads

.

*कोरोना संकट के बीच शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर मनमाने ढंग से जिले में निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है*

अंबेडकर नगर


*कोरोना संकट के बीच शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर मनमाने ढंग से जिले में निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है*

अंबेडकरनगर। कोरोना संकट के बीच शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर मनमाने ढंग से जिले में निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन के उस दिशा निर्देश की जिले के ज्यादातर निजी विद्यालयों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही है, जिसमें कक्षा नौ व 10 और कक्षा 11 व 12 अलग अलग समय पर संचालित करने का निर्देश दिया गया है। आगे बढ़ने की होड़ में लगे ऐसे विद्यालय इन निर्देशों का पालन न करते हुए एक साथ ही अधिक समय तक सभी कक्षाएं संचालित कर रहे हैं।
लगातार गिरते तापमान के बीच जिले में लगभग प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर लोगों को जरूरी एहतियात बरतने का आह्वान कर रहा है। इन सबके बीच जिले के ज्यादातर निजी विद्यालयों द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना संकट को देखते हुए बीते दिनों शासन ने कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाओं के ही संचालन की अनुमति प्रदान की थी।
इसके लिए जो गाइड लाइन जारी किया गया था, उसके अनुसार सुबह नौ बजकर 20 मिनट से दोपहर 12 बजे तक कक्षा नौ व 10 तथा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से अपराह्न 3 बजकर 20 मिनट तक कक्षा 11 व 12 की कक्षाओं का संचालन होना था। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि प्रतिदिन विद्यालय को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाए। साथ ही मास्क को भी अनिवार्य किया जाए।
शासन के इन दिशा निर्देशों की ज्यादातर निजी विद्यालयों द्वारा धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आलम यह है कि आगे बढने की होड़ में जिला मुख्यालय के ही ज्यादातर निजी विद्यालयों द्वारा कक्षा नौ से 12 की कक्षाएं एक साथ संचालित की जा रही हैं। अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर ही कुछ विद्यालय ऐसे हैं, जहां कक्षा नौ से 12 तक की कक्षाएं सुबह 9.20 से अपराह्न 3.20 तक संचालित हो रही हैं। और तो और न तो सैनिटाइजर की व्यवस्था है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ही सुचारु रूप से पालन किया जा रहा है। संबंधित विद्यालयों द्वारा छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की शिकायत कई बार जिम्मेदारों से की भी गई, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका। नतीजा यह है कि ऐसे निजी विद्यालयों की मनमानी का दौर लगातार जारी है।मीरानपुर के अनुराग तिवारी व इम्तियाज ने कहा कि ऐसे विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जो छात्रों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
कहा कि कोरोना संकट के बावजूद इस प्रकार की मनमानी अत्यंत चिंताजनक है। मीरानपुर के ही शीतला प्रसाद व जगदीश ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पालन कराने को लेकर जिम्मेदारों को गंभीरता दिखानी चाहिए। कभी भी अभियान चलाकर इस बात का जायजा नहीं लिया गया कि संबंधित विद्यालयों द्वारा गाइड लाइन का पालन किया भी जा रहा है या नहीं। अकबरपुर नगर में ही आधा दर्जन से अधिक ऐसे निजी विद्यालय हैं, जो गाइड लाइन को दरकिनार कर मनमाने ढंग से विद्यालय का संचालन कर रहे हैं। ऐसे में विद्यालयों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश विद्यालयों को दिया गया है। कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है। शीघ्र ही अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि विद्यालयों द्वारा गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। यदि कहीं लापरवाही मिली, तो कार्रवाई की जाएगी।

No comments