Header Ads

.

भीटी थानाक्षेत्र के मैनेजर के पूरवा में धड़ल्ले से महुआ के पेड़ की कटान की जा रही है

ब्रेकिंग अम्बेडकर नगर


भीटी



भीटी थानाक्षेत्र के मैनेजर के पूरवा में धड़ल्ले से महुआ के पेड़ की कटान की जा रही है बताया जा रहा है इसके पहले भी इसी स्थान पर महुआ के पेड़ को काटा गया था और आज फिर दूसरे पेड़ को काट कर धारा शाही कर दिया गया है। लकड़ी माफिया आए दिन क्षेत्र में हरे प्रतिबंधित पेड़ो की कटान जोरो पर की जा रही हैं। वन विभाग के क्षेत्रीय दरोगा को सूचना देने पर केवल देखने की बात कही जाती हैं कोई कार्रवाई नहीं होती केवल जुर्माना काट कर इतिश्री कर दिया जाता है।वहीं स्थानीय प्रशासन को इसकी तनिक भी भनक नहीं है। क्षेत्र में हो रहे अवैध कटान की  खबर अक्सर आती रहती है। वन माफियाओं के द्वारा पेड़ को काट कर भीटी क्षेत्र को मरुस्थल बना देना चाह रहे हैं। वन विभाग के द्वारा पेड़ कटान के दिए गए निर्देश पर भी पेड़ों की कटान नहीं हो रही है। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजनाएं चलाकर प्रदेश भर में वृक्षारोपण का काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ लकड़ी माफिया हरे पेड़ों पर आरा चला रहे हैं।

No comments