सैनी ,एसओजी पुलिस टीम व अंतर्जनपदीय लुटेरो में मुठभेड़, दो गिरफ्तार
*******************************
लूट की दो बाइक, तमंचा व नकदी बरामद, *एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में सैनी पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता*
******************************
*सैनी पुलिस व एसओजी टीम कौशाम्बी की संयुक्त कार्यवाही में दो अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार*
*******************************
*अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी*
*******************************
*सैनी थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व एसओजी टीम प्रभारी संजय कुमार को मिली बड़ी सफलता*
******************************
*गिरफ्तार अभियुक्तों ने कौशाम्बी के अलावा प्रयागराज, फतेहपुर, और प्रतापगढ़ में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था*
********************************
*अभियुक्तों के पास से दो मोटरसाइकिल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, तमंचा ,कारतूस,21500 रुपया सहित कई चीजें बरामद हुई.*
*************************
*कौशाम्बी/यूपी*
***************
*बात दु की यूपी के कौशांबी में एसपी कौशाम्बी अभिनंदन सिंह के निर्देशन में एसओजी टीम प्रभारी संजय गुप्ता व सैनी थानाध्यक्ष टीम प्रदीप कुमार सिंह को बड़ी सफलता मिली है।* मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आए हैं। उनके कब्जे से लूट की दो बाइक, तमंचा, 21 हजार नगदी जेवरात व चोरी के मोबाइल सहित कई चीजें बरामद हुआ है।
*शातिर लुटेरों के गैंग का सरगना सहित चार लोग फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।* गिरफ्तार लुटेरों ने आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देने की बात कुबूल की है। लुटेरों ने हाल ही में सैनी कोतवाली इलाके के पथरावा गांव के पास दंपति से तमंचे की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। तभी से कौशाम्बी पुलिस सक्रिय हो गई थी और सुराग कसी कर बीती रात दोनों साथियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
*अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि इन लोगों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया था।* इन लोगों ने कौशांबी के अलावा प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इन जिले के थानों में लूट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा भी पंजीकृत है।
Post a Comment