Header Ads

.

मथुरा में रोडवेज बसों के स्टेरिंग संभालेंगे महिलाएं कानपुर में पिकअप सेवा के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग

मथुरा में रोडवेज बसों के स्टेरिंग संभालेंगे महिलाएं कानपुर में पिकअप सेवा के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग, 22 महिलाओं ने जताई इच्छा मथुरा से करीब 22 महिलाओं ने चालक की नौकरी करने की इच्छा जताई है जल्द ही इन महिलाओं को ड्राइविंग के लिए कानपुर में पिकअप सेवा से ट्रेनिंग दी जाएगी सब कुछ सही रहा तो महिलाएं रोडवेज की बसें दौड़ आती दिखाई देंगे इसके लिए रोडवेज ने कदम बढ़ा दिया है महिलाएं हर मामले में अव्वल रहना चाहती हैं वह पुरुषों से अपने को कम नहीं आती इसी के चलते हवाई जहाज सेवा से लेकर सीमा की सुरक्षा में भी यह महिलाएं आगे देखी जा रही है मथुरा डिपो की बसों की स्टेरिंग महिलाओं ने आज तक नहीं खानी है पर अब महिलाओं ने रोडवेज बसों की संभालने की इच्छा जताई है एआरएम आगरा मनोज पुंडीर निर्देश पर मथुरा टू के एआरएम नरेश चंद गुप्ता ने इन महिलाओं से बातचीत की जिनमें से करीब 7 महिलाओं से बात हो पाई है जल्दी इन महिलाओं को ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेजा जाएगा बस सेवा पर ट्रेनिंग देकर पर्फेक्ट चालक मनाया जाएगा पहली बार मथुरा में महिलाएं रोडवेज बसों की स्टेरिंग थामेंगे
वाइट ,रोडवेज कर्मचारी ममता

No comments