Header Ads

.

पुलिसिया जांच में फर्जी पाई गई लूट की सूचना, मालीपुर पुलिस ने थाने में रोका

*पुलिसिया जांच में फर्जी पाई गई लूट की सूचना, मालीपुर पुलिस ने थाने में रोका*
जलालपुर।अम्बेडकरनगर
लूट की सूचना पुलिसिया जांच में फर्जी पाई गई।पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक को थाना में रोक लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के परुइया आश्रम निवासी राजेश वर्मा ने मालीपुर पुलिस को एक लाख बीस हजार रुपये की लूट की सूचना दी थी।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वह मालीपुर थानाक्षेत्र के जगतुपुर बिलटई गांव स्थित खेत को शनिवार देर शाम को देखने आया था तीन लोगों ने रुपया छीन लिया और भाग गए।सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक वर्मा उपनिरीक्षक जंगेश हुसैन ने मामले की जांच की तो मामला मजदूरी से जुड़ा था।
राजेश वर्मा के खेत मे जगतुपुर के मजदूरों ने काम किया था।शाम को मजदूरी देना था।जब मजदूरों ने मजदूरी मांगी तो राजेश ने मजदूरों की मजदूरी न देकर शराब के नशे में पुलिस को फोन कर दिया।लूट की सूचना मिलते ही यहाँ हड़कम्प मच गया किन्तु जांच के बाद घटना झूठी पाई गई और पुलिस ने राहत की सांस ली।

No comments