Header Ads

.

अमीन हत्या कांड में एक होटल मालिक ने निभाई थी अहम भूमिका

ब्रेकिंग
अम्बेडकरनगर।

अमीन हत्या कांड में एक होटल मालिक ने निभाई थी अहम भूमिका

रेलवे स्टेशन पर स्थित बड़े होटल के सामने वाले होटल में तैयार की गई थी हत्या की स्क्रिप्ट 

होटल मालिक से लंबी डील कर स्क्रिप्ट मेकर को बचाने में जुटी है पुलिस 

शव मिलने वाले स्थल क्षेत्र की पुलिस ने होटल मालिक को बचाने में की लंबी डील

दो दिन पूर्व थाने में पहुँचा था होटल मालिक घण्टो हुई थानाध्यक्ष से मीटिंग तब फाइनल हुई डील

होटल के माध्यम से कई हत्याएं करा चुका है होटल मालिक और दर्जनों युवकों को भेज दिया है जेल

होटल पर अपराधियो को पालने व बैठाने का भी बहुत बड़ा शौकीन है होटल मालिक

होटल मालिक के और काले कारनामे का जल्द होगा पर्दाफास
          सूत्रों के हवाले से खबर

No comments