Header Ads

.

*"पुष्टाहार प्रशिक्षण" के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई झंडी*

अंबेडकर नगर


*"पुष्टाहार प्रशिक्षण" के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने दिखाई झंडी*

*अम्बेडकर नगर* .राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा रोज़गार देने हेतु नित नये कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के पुष्टाहार उत्पान व  वितरण का काम समूह को दिया जा रहा है।उत्पादन इकाईयों के पदाधिकारियों एवं प्रोफेशनलों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का बक्शी का तालाब, लखनऊ में आयोजित किया गया है।
प्रत्येक विकास खण्ड से दो- दो चयनित महिला उद्यमियों तथा ब्लाक मिशन प्रबंधकों, जिला रिसोर्स पर्सन तथा जिला मिशन प्रबंधक को प्रशिक्षण के लिए ले जा रही गाड़ी को मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा  द्वारा विकास भवन से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उपायुक्त स्वतःरोज़गार आर0बी0यादव, जिला मिशन प्रबन्धक आशीष गुप्ता, अतुल चौधरी व जितेंद्र यादव तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि महिलाओं को पूरी सावधानी एवं सुरक्षा के साथ ले जाया जाय तथा वापसी में सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाय। प्रशिक्षण के लिए जा रही महिलाओं से कार्य के विषय मे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी ली गई तथा प्रशिक्षण  को गंभीरता से सीखने की सलाह दी गई।

No comments