अम्बेडकर नगर जिले में आज होना है कमिश्नर का दौरा
अम्बेडकर नगर जिले में आज होना है कमिश्नर का दौरा।
नगर पालिका परिषद अकबरपुर के सफाई कर्मियों को लगाया गया सड़क से सांड हटाने के लिए।
सफाई कर्मी सड़क से सांडों को लगा रहे हैं हाँका, जिससे कमिश्नर की आँखों के सामने न पड़े सांड।
इससे नहीं मतलब कि खेतों की तरफ हाँकने से होगा किसानों की फसलों को नुकसान।
सड़क से सांड खदेड़े जा रहे किसानों के खेतों की तरफ।
कमिश्नर को चाहिए कि रोड ही नहीं बल्कि आबादी की तरफ भी करें निरीक्षण।
Post a Comment