Header Ads

.

*मानसिक संतुलन खराब होने से युवती ने लगाई फांसी*

*जनपद बहराइच यूपी*


*रिपोर्ट राकेश कुमार  न्यूज़ 24  इंडिया  ब्यूरो  बहराइच यूपी*


*मानसिक संतुलन खराब होने से युवती ने लगाई फांसी* 


*एंकर* :- खबर उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच के मटेरा थाना के अंतर्गत आने वाला ग्राम समोखन का है/ 
गांव की रहने वाली  15 वर्षीय अर्चना की मानसिक संतुलन खराब होने से युवती ने आज सुबह करीब 6:00 बजे के आस पास युवती ने लगाई फांसी, 

*वीओ* :- मृतका के भाभी ने बताया की अर्चना की दिमागी संतुलन काफी दिनों से खराब रहती थी जिसके चलते अर्चना के सर में दर्द होता रहता था आज सुबह जब वह घर से बाहर गई थी और जब वह वापस आई तो देखा कि अर्चना की लाश फंदे से लटक रही थी

सूचना मिलते ही मटेरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

No comments