Header Ads

.

*रग्घूपुर मे बच्ची का शव मिलने के पश्चात फैजाने गरीब नवाज प्रबंधक बरकत अली द्वारा किया गया अंतिम संस्कार*मासूम सी बच्ची को बच्ची होना गुनाह हुआ कुछ दरिंदों ने बच्ची समझ के रग्घुपुर फैजाबाद रोड के पास फेंक दिया और बच्ची की मौत हो गई आज हम लोग लावारिस में इस बच्ची का कफन दफन करते हुए बहुत ही पीड़ा हो रही है उन दरिंदों से मैं कहना चाहता हूं जिनको बच्चे पालने की औकात नहीं है वह लोग गुप्त में हमारी संस्था को बच्ची डोनेट कर दें ऐसी तमाम बच्चियों का जीवन यापन पढ़ाई लिखाई हमारी संस्था द्वारा कराया जाएगा उन दरिंदों का नाम गुप्त रखा जाएगासंस्था- फैजाने गरीब नवाज प्रबंधक बरकत अली, सदस्य सुजीत यादव, अतुल पटेल, पंकज वर्मा, सिकंदर खान ,जमाल खान व कल्लू ने मिलकर कफन दफन किया कांस्टेबल आलोक सरोज कांस्टेबल रानू सरोज कोतवाली अकबरपुर स्टॉप साथ में मौजूद रहे

*रग्घूपुर  मे  बच्ची का शव मिलने के पश्चात फैजाने गरीब नवाज प्रबंधक बरकत अली द्वारा किया गया अंतिम संस्कार*

मासूम सी बच्ची को बच्ची होना गुनाह हुआ कुछ दरिंदों ने बच्ची समझ के रग्घुपुर फैजाबाद रोड के पास फेंक दिया और बच्ची की मौत हो गई आज हम लोग लावारिस में इस बच्ची का कफन दफन करते हुए बहुत ही पीड़ा हो रही है उन दरिंदों से मैं कहना चाहता हूं जिनको बच्चे पालने की औकात नहीं है वह लोग गुप्त में हमारी संस्था को बच्ची डोनेट कर दें ऐसी तमाम बच्चियों का जीवन यापन पढ़ाई लिखाई हमारी संस्था द्वारा कराया जाएगा उन दरिंदों का नाम गुप्त रखा जाएगा
संस्था- फैजाने गरीब नवाज प्रबंधक बरकत अली, सदस्य सुजीत यादव, अतुल पटेल, पंकज वर्मा, सिकंदर खान ,जमाल खान व कल्लू ने मिलकर कफन दफन किया कांस्टेबल आलोक सरोज कांस्टेबल रानू सरोज कोतवाली अकबरपुर स्टॉप साथ में मौजूद रहे

No comments