कस्बे के मध्य बड़ा हादसा होते-होते बचा
*कस्बे के मध्य बड़ा हादसा होते-होते बचा*
धान से लदी ट्राली शहजादपुर कस्बे के मध्य से गुजर रही थी पीछे से बाइक सवार शराब के नशे में धुत होकर होकर मार कर ट्रैक्टर चालक के आगे बाइक खड़ी कर ट्राली को जबरन रुकवाने ने ट्रॉली पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ परंतु बाइक सवार द्वारा ट्रैक्टर चालक को चलती गाड़ी से धकेल दिया गया जो यहां पर मौजूद लोगों ने बताया। कस्बा चौकी शहजादपुर मौजूद। चालक के सिर में लगी चोट।
Post a Comment