होमगार्ड्स मुख्यालय में आयोजित रैतिक परेड में सलामी लेंगे सीएम योगी
*होमगार्ड्स का 59वां स्थापना दिवस आज*
होमगार्ड्स की बेहतरी के लिए सीएम योगी कर सकते हैं कई ऐलान।
होमगार्ड्स मुख्यालय में आयोजित रैतिक परेड में सलामी लेंगे सीएम योगी।
ड्यूटी के दौरान दिवंगत हुए होमगार्ड्स के आश्रितों को आर्थिक मदद के चेक वितरित करेंगे सीएम।
मुरादाबाद में बने मंडलीय कमाण्डेन्ट प्रशिक्षण संस्थान का लोकार्पण करेंगे सीएम।
महिला होमगार्ड्स को 180 दिन का प्रसूता अवकाश की घोषणा कर सकते हैं सीएम।
वर्दी भत्ता नगद देने की कर सकते हैं घोषणा।
प्रशिक्षण व अंतर्जनपदीय भत्ता बढ़ाने की कर सकते हैं घोषणा।
होमगार्ड की मौत पर आश्रितजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद का कर सकते हैं ऐलान।
वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ाने का कर सकते हैं ऐलान।
💐💐
लखनऊ।
*नए साल पर 54 आईपीएस अफसरों को मिलेगा प्रमोशन*
प्रमोशन के लिए केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव ।
प्रमोशन के बाद खाली पदों के सापेक्ष होगी तैनाती।
1990 का आईपीएस बैच डीजी पद पर प्रमोट होगा ।
1996 बैच के अफसर एडीजी बनेंगे।
2003 बैच के अफसर आईजी बनेंगे।
2007 बैच के अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे ।
2008 बैच के 10 अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड मिलेगा ।
2017 बैच के 16 अफसरों को एसपी पद पर प्रमोट किया जाएगा।
सस्पेंड चल रहे अरविंद सेन और दिनेशचंद्र दुबे का प्रमोशन फंसा।
Post a Comment