Header Ads

.

*कड़कड़ाती ठंड में भी नगर पंचायत निष्क्रिय,अलाव की अव्यवस्थित वह सीमित व्यवस्था।*

‌    *कड़कड़ाती ठंड में भी नगर पंचायत निष्क्रिय,अलाव की अव्यवस्थित वह सीमित व्यवस्था।*

 *गोशाईगंज,अयोध्या* पूरे प्रदेश में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंडक पड़ रही है,साधन संपन्न लोगों को कोई दिक्कत तो नहीं है लेकिन असहाय और निर्धन व्यक्तियो के जान पर बन आयी है। नगर में आने जाने वाले यात्रियों व राहगीरों के लिए भी समस्या हो रही है ऐसे में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अलाव की प्रभावी वयवस्था न होने से ठंडक जानलेवा साबित हो सकती है। नगर के वनराजा बस्ती, रेलवे स्टेशन के साथ - साथ कई जगहों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नही है। वार्ड नं तीन के सभासद प्रतिनिधि से जब इस बावत बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में पर्याप्त अलाव जलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिनांक 17/12/2020 को दिया गया था परन्तु नगर पंचायत प्रशासन द्वारा अभी तक इस पर कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई, क्यों नहीं की गई, मैं कुछ बता पाने में असमर्थ हूं। कुछ लोगों ने अपना नाम न छापने पर बताया कि नगर में जो अलाव जल रहा है वह कुछ प्रभावी लोगों के इशारे पर उनके व अपनों के लाभ के लिए ही जल रहा है,और यह भी मानक के विपरीत, इसपर लोगों ने बताया कि अलाव में भूसी व केरोसिन तेल भी होना चाहिए जो कि गायब है।अगर देखा जाए तो नगर में नगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस कंपकंपाती ठंडक में भी अलाव की पर्याप्त व्यवस्था न किया जाना घोर लापरवाही प्रदर्शित करता है जो जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

No comments