Header Ads

.

प्रिंट मीडिया लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है लेकिन इल्तिफ़ात गंज की जनता को प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण के संवाददाता भ्रामक तथा झूठी खबर परोस रहे है

प्रिंट मीडिया लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है लेकिन इल्तिफ़ात गंज की जनता को प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण के संवाददाता भ्रामक तथा झूठी खबर परोस रहे है जिससे लोगों का भरोसा दैनिक जागरण से उठ रहा है। मैं कमरुल हुदा चुन्नू सलमानी संबंधित संवाददाता के विरुद्ध कार्यवाई हेतु न्यायालय में अपील करूँगा और मानहानि का मुकदमा दायर करूँगा। पहले के पत्रकार हकीकत के लिए कार्य करते थे लेकिन अब जमीनी पत्रकार बहुत ही कम बचे हैं । अफवाहों की कब्रेज इल्तिफ़ात गंज में ज्यादा हो रहा है जिससे जनता भ्रमित हो रही। आज की स्थिति यह हो चुकी है कि मीडिया को लोग अपने बाप की जागीर समझ कर पैसा देकर फर्जी और बेबुनियाद खबर चलवा रहे हैं। जब नगर पंचायत प्रशासन के द्वारा नोटिस आबादी की दी गई थी तो आखिर किस आधार पर ।

No comments