Header Ads

.

*बेटियों के प्रति समाज को अपनी विचारधारा बदलनी होगी बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देने के साथ स्वावलंबी बनाने की जरूरत*

*बेटियों के प्रति समाज को अपनी विचारधारा बदलनी होगी बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देने के साथ स्वावलंबी बनाने की जरूरत*


अंबेडकरनगर। बेटियों के प्रति समाज को अपनी विचारधारा बदलनी होगी। बेटियों को सुरक्षा व सम्मान देने के साथ स्वावलंबी बनाने की जरूरत है। बेटियां आज सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। यह विचार जन विकास केन्द्र व आक्सफाम इंडिया द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम अभियान में जिला समन्वयक गायत्री ने प्रकट किया।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेवाना में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सभी छात्राओं को अपनी सुरक्षा व शिक्षा को बेहतर करने का संकल्प दिलाया। कहा कि इससे ही बेटियों की भागीदारी समाज में और सशक्त होगी।
मानव अधिकार कार्यकर्ता एसके शर्मा ने बेटी को सुरक्षा, बेटी को सम्मान देने के साथ ही बेटी को स्वावलंबी बनाने का आह्वान किया। कहा कि समाज की बेहतरी में बेटियों का अहम योगदान है। समाज के लोगों को बेटियों के प्रति अपनी विचारधारा बदलनी होगी। उन्होंने छात्राओं से अपने खिलाफ होने वाले सभी अन्याय का विरोध करने का आह्वान किया।
कहा कि उन्हें खुद तय करना होगा कि पहले उनकी सुरक्षा फिर शिक्षा। जब वह सुरक्षित और शिक्षित होंगी तो निश्चितरूप से वह समाज के लिए बेहतर करने के योग्य बन सकेंगी। कम उम्र में शादी का विरोध करें। इससे उन्हे बेहतर शिक्षा व समाज को समझने का अवसर मिलेगा।कहा कि जब हमारी बेटियां खुद मजबूत होंगी, तभी बुराईयां से लड़ पाएंगी।
छात्राओं को बताया कि यदि उनके साथ किसी प्रकार का शोषण व उत्पीड़न होता है तो वह इसकी सूचना 1090, 112, 100, 181 व 1098 टोल फ्री नंबर पर दें। बाद में छात्राओं को सुरक्षा व बेहतर शिक्षा का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर शिक्षिका रेनू, ज्योति, सरिता, राधा, नेहा, शिवांगी, रोशनी व ममता आदि मौजूद रहीं।

No comments