*कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे बसपा नेता, माया ही गरीबों की सच्ची मसीहा*
*कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे बसपा नेता, माया ही गरीबों की सच्ची मसीहा*
अंबेडकर नगर : ग्राम पंचायत और जिला पंचायत के चुनाव ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। परंपरागत वोट बैंक खिसकने के डर से हर दल अब चुनावी मोड में दिखने लगा है। रविवार को अंबेडकर नगर जनपद मुख्यालय के रामसमुझ महिला महाविद्यालय में हुए बसपा के कैडर कैंप और विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में यह दिखा भी। बसपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के अतिथि और पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने कहा कि हकीकत में बसपा अध्यक्ष मायावती गरीबों की मसीहा हैं। वे दलितों, पिछड़ों, शोषितों के लिए जीवनभर संघर्ष करती रहीं। उनके द्वारा पिछड़े समाज को सम्मान देने के बाद अन्य पार्टियां दलितों व पिछड़ों की ओर देखने लगीं।
कहा कि देश में जब-जब दलितों पर अत्याचार हुआ तब-तब मायावती ने आगे आकर बचाव किया। सड़क से संसद तक गरीबों की आवाज उठाई। दलित परिवार में जन्मे महापुरुषों की पहचान लोगों के बीच कराई। मायावती के हाथों को मजबूत बनाने के लिए अभी से कार्यकर्ताओं को जुट जाना होगा। चुनावी मोड में आते हुए घर-घर जाएं। लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं। उन्हें विश्वास दिलाएं कि जुमले वाली सरकार में उनका भला नहीं होने वाला। हर मोर्चे पर मोदी सरकार विफल है। ऐसे में सर्व समाज के विकास संग सुरक्षा का भाव बसपा में निहित है।उन्होने कहा कि दोबारा से प्रदेश की जनता पूर्व सीएम बहन मायावती को प्रदेश की सता की बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है। इस कार्यक्रम के दौरान लालजी वर्मा, घनश्याम चंद्र खरवार, दयाराम राजभर, मनोज कुमार वर्मा, संजय कुमार राजभर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment