कोटेदार मो राइन की पहल आर्थिक रूप से कमजोर अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन के साथ कंबल का वितरण*
*कोटेदार मो राइन की पहल आर्थिक रूप से कमजोर अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन के साथ कंबल का वितरण*
अंबेडकर नगर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर अंत्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क राशन के साथ कंबल का वितरण बसखारी कोटेदार मो जावेद राईन द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में चौकी इंचार्ज किछौछा चंद्रभान यादव के साथ प्रभावती कैलाश( पीके) चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक शुजात अली खान व संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद रहे। कंबल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि शुजात अली खान ने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सेवा का अवसर भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। ऐसे लोगों की सहायता करके मोहम्मद जावेद राईन एक पुनीत कार्य कर रहे हैं।वहीं इस दौरान मौजूद समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि जावेद राइन पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी हैं। जो ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते रहते हैं। वही जावेद राईन ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान पर पंजीकृत सभी प्रकार के लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है। यह हमारा दृढ़ संकल्प है कि जब तक सरकार द्वारा कोरोना पर नियंत्रण की घोषणा एवं स्थिति सामान्य नहीं होती है।तब तक आर्थिक रूप से कमजोर पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण कराया जाता रहेगा।इस दौरान 35 अंतोदय कार्ड धारक परिवारों को कंबल वितरित किया गया।साथ ही साथ सभी प्रकार के लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण की घोषणा की गई।इस दौरान चौकी इंचार्ज व संरक्षक शुजात अली खान के साथ वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव, मोहम्मद इरफान,मोहम्मद नदीम खान, अहमद अंसारी, पप्पू राईन,मुन्ने खां सहित कई अन्य संभ्रांत नागरिक एवं कार्ड धारक मौजूद रहे।
Post a Comment