Header Ads

.

आम आदमी पार्टी नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है लेकिन अब वो भारत बन्द का समर्थन कर रही है





आम आदमी पार्टी नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है लेकिन अब वो भारत बन्द का समर्थन कर रही है। कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, सपा, बसपा, लेफ्ट, डीएमके, अकाली दल समेत अन्य दलों ने मंडी प्रथा को समाप्त करने की बात कही थी। लेकिन अब एनडीए सरकार ने जब कदम उठा लिया तो ये पार्टियां किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं-CM 


विपक्ष को किसानों से माफ़ी मांगनी चाहिए। ये दल अपनी बातों से मुकर रहे हैं। राजनीत सिद्धांतों और मूल्यों की होती है लेकिन जब कोई बिन पेंदी के लोटे जैसा हो जाये तो जनविश्वास नहीं आ सकता- CM योगी 

 कृषि बिल को सत्ता में रहते समर्थन किया, घोषणापत्र का हिस्सा बनाया और जब एनडीए सरकार ने कदम उठा लिया तो ये दल विरोध कर रहे हैं- CM योगी 


जब देश कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ रहा है तब किसानों को गुमराह कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है- CM 

भारत बन्द का समर्थन करने वालों को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए- CM 


मुझे सपा के आचरण पर हैरानी होती है। मुलायम सिंह यादव ने एपीएमसी ऐक्ट में बदलाव का समर्थन किया था-CM

No comments