पीड़िता ने योगी हेल्पडेस्क पर शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
*24/12/2020 = जनपद लखीमपुर खीरी = जो दिखता है वही लिखता है = पीड़िता ने योगी हेल्पडेस्क पर शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार = लगाया मारपीट,छेड़छाड़ से लेकर जाति सूचक अपशब्दों का आरोप = मिली जानकारी के मुताबिक जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली गोला गोकर्णनाथ हेल्का नंबर 05 क्षेत्र के ग्राम बघौड़ा निवासिनी सरस्वती देवी पत्नी रवींद्र द्वारा कोतवाली परिसर स्तिथि योगी महिला हेल्प डेस्क पर शिकायती प्रर्थना पत्र देते हुए सूचना दी कि दिनाँक 23/12/2020 की शाम लगभग 05 बजे पीड़िता अपने पति के साथ मोटर साइकिल पर बैठकर किसी आवश्यक कार्य हेतु लखीमपुर,अलीगंज वाले मार्ग से आ रही थी तभी ग्राम कुशुमौरी टयूबेल के निकट मलिक पुत्र जगदीश व दो अज्ञात सहित तीन लोग एक बाइक पर सवार थे जिन्होंने पीड़िता की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार कर गिरा दिया! जब पीड़िता ने विपक्षीगणो की गलती को लेकर विरोध जताया तो वे अपनी दबंगई की बिला पर आमादा फौजदारी उतारू हो गये! यहाँ तक कि पीड़िता व उसके पति की जमकर पिटाई कर दी ! इतना ही नहीं पीड़िता का आरोप है कि पिटाई के साथ ही साथ जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे साथ छेड़छाड़ भी की ! तो पीड़िता ने अपने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया शोर शराबे की आवाज को सुनकर घटना स्थल पर धीरे धीरे भारी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे ! जिनका हुजूम देखकर दबंग हमलावर मौका ये वारदात से जान माल की धमकियाँ देते हुए फरार हो गये ! फिलहाल तो हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षियों ने पीड़िता की शिकायत 1131नंबर पर पंजीकृत कर जॉंच अधिकारी नियुक्त कर उसे रशीद पकड़ा दी ! तो वही दूसरी तरफ पीड़िता की शिकायत के पंजीकृत जॉंच अधिकारी चौकी इंचार्ज अलीगंज एस० आई० योगेश शंखधर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है! विपक्षीगणो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी ? ताकि निकट भविष्य में कभी इस तरह की बेहूदा हरकत करने की जहमत भी न उठा सके !
Post a Comment