Header Ads

.

*घने कोहरे व सर्द हवाओं के बीच मंगलवार को समूचा जिला ठिठुर उठा मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते लोग घरों व प्रतिष्ठानों में दुबके रहे*

अंबेडकर नगर

*घने कोहरे व सर्द हवाओं के बीच मंगलवार को समूचा जिला ठिठुर उठा मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते लोग घरों व प्रतिष्ठानों में दुबके रहे*

अंबेडकरनगर। घने कोहरे व सर्द हवाओं के बीच मंगलवार को समूचा जिला ठिठुर उठा। मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते लोग घरों व प्रतिष्ठानों में दुबके रहे। घने कोहरे का आलम यह था कि पूर्वाह्न तक सड़कों पर वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर हुए। अपराह्न बाद हल्की धूप निकली, लेकिन उसमें तपिश अधिक नहीं थी। नतीजा यह रहा कि ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ा। उधर अचानक बढ़ी ठंड से गर्म कपड़ों के दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। उनका कहना था कि यदि इसी प्रकार से तापमान में गिरावट होती रहे तो गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आएगी। इस बीच कोहरा छाने से गेहूं किसानों के चेहरे पर चमक आ गई। दरअसल, गेहूं की बेहतर फसल के लिए इस प्रकार के मौसम की सख्त जरूरत थी।
मंगलवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली। ठंड के मौसम के बीच अचानक मंगलवार को समूचा जिला घने कोहरे की चपेट में आ गया। घने कोहरे व सर्द हवाओं से समुचा जिला ठिठुर उठा। अचानक मौसम में आए बदलाव का लोगों की दिनचर्या पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। सुबह जल्दी उठने वाले लोग अचानक बढ़ी ठंड से घरों में ही कैद रहे। घने कोहरे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर वाहनों को लाइट जलाकर चलने को मजबूर होना पड़ा। ज्यादातर लोग घरों व प्रतिष्ठानों में ही कैद रहे।
अचानक मौसम खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी बाजारों का रुख नहीं किया। इससे जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में आमतौर पर सन्नाटा पसरा रहा। ऐसे में ज्यादातर दुकानदार ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए। जरूरी कार्य से घर से बाहर निकलने वाले ठंड से बचने के लिए होटलों में पहुंचकर चाय की चुस्कियां लेते दिखे। दोपहर बाद हल्की धूप निकली लेकिन तपिश अधिक न होने से उसका लाभ लोगों को नहीं मिल सका।उधर, अचानक बढ़ी ठंड से गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद में दुकानदारों के चेहरे खिल उठे। शहजादपुर के गर्म कपड़ा विक्रेता सुरेश गुप्ता व जयशंकर ने कहा कि अब तक मौसम में विशेष परिवर्तन न होने से गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी नहीं आ पा रही थी। अब यदि इसी प्रकार का मौसम आगे भी रहा तो आने वाले दिनों में गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आने की संभावना है। इस बीच घने कोहरे ने गेहूं किसानों के चेहरे पर भी चमक ला दी। किसान रामलाल व हरिबख्श वर्मा ने कहा कि गेहूं की बेहतर फसल के लिए इसी प्रकार के कोहरे की जरूरत है। हालांकि, यदि लगातार इसी प्रकार का मौसम रहा तो इससे नुकसान भी हो सकता है।

No comments