*गौशाला निर्माण कार्य मे अनियमितताएं होने पर कार्यवाही होगी - अरबिंद पटेरिया*
*27 लाख की लागत से बनाई जा रही गौशाला में लगाई जा रही बालू की जगह राखू।*
*सरपंच, सचिव और पंचायत अधिकारी गौशाला निर्माण में घटिया सामग्री लगाकर शासन की राशि को कर रहे खुर्दबुर्द।*
*लवकुशनगर* - पंचायतो में इन दिनों निर्माण कार्य मे जमकर गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे है इसके बावजूद भी अब कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही । जनपद पंचायत पीरा में बनाई जा रही गौशाला में निर्माण कार्य मे जमकर अनियमितताएं हो रही । पूज्नीय कार्य मे जहाँ सरकार राशि खर्च कर रही नवीन गौशालाओ का निर्माण कर रही है सरकार की मांसरूप कार्यो में शासकीय कर्मचारी सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे । लवकुशनगर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीरा अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से 27 लाख की लागत से बनाई जा रही गौशाला के निर्माण कार्य मे तमाम अनियमितताएं देखने को मिलीं।
जहां गौशाला निर्माण में रेत की जगह राखू का उपयोग किया जा रहा है सीमेंट एवम गिट्टी की मात्रा भी कम लगाकर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है । किस तरह सरपंच, सचिव और पंचायत अधिकारियों की मिलीभगत से शासन की राशि को ठिकाने लगाने का कार्य किया जा रहा है इसका जीता जागता उदाहरण ग्राम पंचायत पीरा में बन रही गौशाला में देखने को मिला। हो रहे गुणवत्ताविहीन कार्य को कोई भी अधिकारी रोकने का प्रयास नही करता क्योंकि उसमे साहब का भी हिस्सा जो सामिल है तभी जनपद पंचायत में मनरेगा से पंचायतों में हो रहे घटिया निर्माणों को ना तो रोका जाता है और ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है।
बालू की जगह लगाई जा रही डस्ट- पीरा में 27 लाख की बन रही गौशाला के खुलेआम निर्माण कर्यो में गड़बड़ी की जा रही है निर्माण एजेंसी द्वारा रेत की जगह डस्ट लगाई जा रही है ।
गौशाला निर्माण के संबंध में जब जनपद सी ई ओ को फोन लगाया लेकिन तो सी ई ओ ने फ़ोन रिसीव नही किया ।
Post a Comment