*हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है*
*हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है*
पूरा बाजार अयोध्या थाना महाराजगंज क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार अंतर्गत ग्रामसभा मडना माझा में हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार की रोक के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खाकी की सरपरस्ती में खनन माफियां नदियों से बालू निकालकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस बात का जिता जागता उदहारण मडनामाझा से निकल रही सरयू नदी के किनारे देखने को मिल रहा है। खनन माफिया और पुलिस के गठजोड़ से हर रोज रात्रि में कई ट्राली सफेद सोना (बालू) निकाली जा रही है।
यूं तो अवैध खनन का काम पूरे क्षेत्र में फलफूल रहा है, लेकिन मडनामाझा गांव में कुछ ज्यादा ही खनन ने जोर पकड़ रखा है। सूत्र बताते हैं कि पूरा चौकी क्षेत्र के रहने वाले कई खनन माफिया अपनी ट्राली से सरयू नदी से बालू निकालकर इधर-उधर सप्लाई करते हैं। रात के अंधेरे में खनन माफिया नदी का सीना चीरकर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं। ऐसा नहीं है कि क्षेत्रीय अधिकारीयों को इस धंधे की जानकारी नहीं है, लेकिन गांधी जी के छाप वाले नोटों के बदले अधिकारी भी अपना कार्य भूल जाते है। खनन माफियों और पुलिस के गठजोड़ से पूरे इकले में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सरयू नदी से होने वाले खनन की जानकारी पुलिस को रहती है, काई बार पुलिस को सूचना तक दी गई लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की।
खाकी की सरपरस्ती में खनन माफियां नदियों से बालू निकालकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। खनन माफियाओं की बदौलत सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है, लेकिन खनन रोकने के नाम पर प्रशासन और पुलिस खामोश बैठकर तमाशा देख रहा है।
सूत्र
NEWS24INDIA
Anurag tiwari
Post a Comment