Header Ads

.

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में एक्स रे मशीन, सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए

न्यूज़ 24 इंडिया
अंबेडकर नगर

जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में एक्स रे मशीन, सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए

अंबेडकरनगर 7 दिसंबर 2020।शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम माह नवंबर 2020 की प्रगति समीक्षा हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदाई  संस्थाओं की उपस्थिति में बैठक किया गया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए 10 दिसंबर तक हर हाल में नहरों की साफ सफाई कराते हुए अंतिम छोर तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए।
     गत माह बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, कार्यालयों, अस्पतालों का विद्युत बकाया भुगतान कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था।उक्त के क्रम में आज पुनः बकाया बिल भुगतान की समीक्षा की गई जिसमें परिषदीय विद्यालयों का बकाया बिल का भुगतान में शिथिलता पाई गई जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन विद्यालयों के विद्युत बकाया भुगतान अब तक नहीं किया गया है उन संबंधित पंचायत सेक्रेटरी का वेतन तब तक रोक दिया जाए जब तक बकाया बिल का भुगतान ना हो जाए।इस दौरान जिलाधिकारी ने बीएसए और डीपीआरओ को भी निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अभिलंब विद्युत बकाया भुगतान कराना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने कार्यालयों एवं अस्पतालों का भी भुगतान अविलंब कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने नई सड़कों के निर्माण चौड़ीकरण के कार्यो में तेजी लाने एवं किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केसीसी कार्ड बनवाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। गोवंश ओके सा कुशल संरक्षण हेतु ठंड के मद्देनजर आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्था जैसे त्रिपाल, बिछाने हेतु पराली और गौवांशो के सेल को ढकने के लिए बोरे युक्त कोट तत्काल उपलब्ध कराते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।वहीं जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कुपोषित परिवारों को गाय सुकृत कराने में तेजी लाया जाय और पशुओं के ईयर टैगिंग एवं उन्हें सकुशल संरक्षण हेतु सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होनी चाहिए किसी भी पशु आश्रय स्थल पर पशु आहार, भूसा, चरही में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बृहद स्तर पर पात्रों का चयन करते हुए गोल्डन कार्ड से आच्छादित करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में एक्सरे मशीन ,सीटी स्कैन मशीन, डायग्नोसिस मशीन की व्यवस्था एवं उपलब्धता को दुरुस्त किया जाए। इन कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
       सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि जो शौचालय आपूर्ण है उनको तत्काल पूर्ण किया जाए और पूर्ण शौचालयों का सत्यापन एवं जियो टैगिंग करा कर कार्यवाही से अवगत कराया जाए।जनपद में नवनिर्मित 446 पंचायत घरों की समीक्षा करते हुए यह पाया गया कि 350 पंचायत भवनों का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को अपूर्ण पंचायत घरों को पूर्ण करा कर कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार स्थापित समस्त तालाबों का पट्टा कर लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, डीपीआरओ ,कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।

No comments