Header Ads

.

*ऋग्वेद की ऋचाओं से गुंजायमान हुआ कोसीकलां नगर*

*ऋग्वेद की ऋचाओं से गुंजायमान हुआ कोसीकलां नगर*

कोसीकलां। पंच यज्ञ समूह के तत्वाधान में चल रहे नगर के प्रथम पंचकुंडीय ऋग्वेद परायण महायज्ञ में ऋग्वेद के मंत्रो से सम्पूर्ण नगर गूंज उठा।संयोजक पंडित विवेक उपाध्याय के नेतृत्व में अनवरत चल रहे महायज्ञ में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित योगाचार्य धर्मदास महाराज ने शिरकत की ।उन्होंने वैदिक विचारधारा और संस्कारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। आध्यात्मिक प्रवचन के दौरान डॉ एलपी शर्मा ने कहा कि वैदिक परंपरा व विचारधारा का प्रवाह करना हम सभी सनातन प्रेमियों का कर्तव्य है । इस अवसर पर आर एन भारद्वाज ने कहा कि युवा पीढ़ी को व्यसनों से दूर रहने की जरूरत है। देश का भविष्य उन्हीं के कंधों पर है। आने वाली पीढि़यों को संस्कारवान बनाने की ओर हम सभी को अग्रसर होना पड़ेगा। मीडिया प्रभारी पं भारत शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर से प्रात9-12 एवम् साय महायज्ञ 3-5 बजे तक चल रहे महायज्ञ का समापन 27 दिसंबर को 21 कुंडीय यज्ञ के साथ सम्पन्न होगा। आहुति देने वालों में कन्हैया लाल गोयल, प्रदीप लोहकना, सुंदर प्रधान, दिनेश लोहकना, ललित धनोतिया, घनश्याम मास्टर, राजपाल शर्मा, प्रेम पौनिया, आदि यज्ञ प्रेमी उपस्थित रहे।

No comments