*माइनर की उचित तरीके से सफाई न होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा इससे किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही*
अंबेडकर नगर
*माइनर की उचित तरीके से सफाई न होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा इससे किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही*
अंबेडकरनगर। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट के पास धरना दिया। कहा गया कि माइनर की उचित तरीके से सफाई न होने से टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे किसानों को सिंचाई में समस्या हो रही है। क्रय केंद्रों पर प्रभारियों की लापरवाही के चलते किसान धान व गन्ने की बिक्री के लिए परेशान हो रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल को छुट्टा जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बार-बार जिम्मेदारों से शिकायत की जा रही, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। चेतावनी देते हुए कहा गया कि यदि जल्द ही मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा, लेकिन सरकारों को उनकी मुश्किलें दूर करने की सुध नहीं है। फर्जी आंकड़े दिखाकर किसानों को खुशहाल बताया जा रहा है। सिंचाई, खाद व बीज के लिए किसान इधर उधर भटक रहा है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। माइनरों की समुचित साफ सफाई न होने से टेल तक पानी नहीं जा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए वैकल्पिक साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है। क्रय केंद्र पर पूरी तरह लापरवाही का माहौल है। न तो धान और न ही गन्ने की सुचारु रूप से खरीदारी केंद्रों पर की जा रही है। नतीजा यह है कि किसान धान की उपज जहां आढ़तियों के हाथों, तो वहीं गन्ना क्रेशर पर औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं।
वक्ताओं ने कहा कि खेतों में खड़ी फसल को छुट्टा जानवर बर्बाद कर रहे, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पशु आश्रय स्थलों पर भी पूरी तरह लापरवाही का माहौल है। कहा कि जब भी किसानों के हित को लेकर संघर्ष छेड़ा जाता है तो आश्वासन देकर धरना समाप्त करा दिया जाता है। अब इससे काम चलने वाला नहीं है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो कलेक्ट्रेट के पास अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान रणजीत उर्फ लल्लू, चलाकूपाल, विमला, कंचन, संजय, बाबूराम, रामनिहोर, राकेश आदि मौजूद रहे।
Post a Comment