Header Ads

.

*जल्द से जल्द पूरा होगा दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम : जीएम*

*जल्द से जल्द पूरा होगा दोहरीकरण व विद्युतीकरण का काम : जीएम* 

अंबेडकरनगर। रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गांगल ने सोमवार को अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। कहा कि रेल लाइन के दोहरीकरण व विद्युतीकरण का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराने पर फोकस किया जा रहा है। कोशिश है कि विद्युतीकरण कार्य आगामी वर्ष के अंत तक हरहाल में पूरा कर लिया जाए। जीएम ने स्टेशन पर मिले यात्रियों व अन्य से कहा कि रेलवे लगातार यात्री सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
विशेष ट्रेन से सोमवार को अकबरपुर पहुंचे महाप्रबंधक आशुतोष गांगल का स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में रेल कर्मियों ने स्वागत किया। जीएम ने स्टेशन की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साफ-सफाई को लगातार बेहतर बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा सदैव प्राथमिकता पर रहे। उन्होंने ट्रेनों के आवागमन तथा भविष्य की योजनाओं को लेकर डीआरएम लखनऊ संजय तिवारी व सीनियर डीसीएम जगतोश शुक्ल आदि के साथ गहन विचार-विमर्श किया।
जीएम ने बाद में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि रेल लाइन दोहरीकरण के साथ ही विद्युतीकरण भी कराया जा रहा है। इसका व्यापक लाभ यात्रियों को मिलेगा। विद्युतीकरण का काम वाराणसी की तरफ से शुरू कराया गया है। यह काम आगामी वर्ष के अंत तक पूरा करा लिया जाएगा। इसके लिए तेजी से कार्य कराया जा रहा है। दोहरीकरण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है।
सांसद रितेश पांडेय ने अकबरपुर स्टेशन पहुंचकर महाप्रबंधक से मुलाकात की और यात्री सुविधाओं को लेकर कई मांगपत्र सौंपे। सांसद ने अकबरपुर में बंद पड़ी रेलवे क्रॉसिंग के निकट अंडरपास का निर्माण कराने तथा फुट ओवरब्रिज पर आने-जाने के लिए सीढ़ी निर्माण पर जोर दिया। सांसद ने महाप्रबंधक से कहा कि अकबरपुर से बड़ी तादाद में यात्री जुड़े हुए हैं।
ऐसे में यहां यात्री सुविधाओं की भारी जरूरत है। सांसद ने प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर अतिरिक्त यात्री शेड का निर्माण कराने, पेयजल की व्यवस्था बेहतर करने, विश्रामालय का विस्तार करने, पार्किंग का क्षेत्रफल बढ़ाने, नए टिकट घर का निर्माण कराने, टिकट बुकिंग काउंटरों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि इससे यात्रियों का व्यापक लाभ होगा।
सांसद ने मालीपुर, कटेहरी व गोशाईगंज रेलवे स्टेशन पर भी यात्री शेड बढ़ाए जाने, अत्याधुनिक प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, प्लेटफॉर्मों के बीच अंडरपास का निर्माण कराने तथा अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग की। जीएम ने कहा कि सांसद व अन्य लोगों ने जो प्रस्ताव सौंपे हैं, उन पर विचार कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
*रिपोर्ट- दिलीप कुमार भास्कर न्यूज 24 इंडिया अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश*

No comments