मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के तेलंगाना में जीत पर बांटी गई मिठाईयां
प्रयागराज *ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन* इलाहाबाद के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस में तेलंगाना म्युनिसिपल चुनाव में मिली जीत पर जश्न मनाया एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई और जमकर पार्टी एवं नेता के समर्थन में नारेबाजी की गई पार्टी के नेताओं ने तमाम जीते हुए प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और तेलंगाना हैदराबाद की जनता का शुक्रिया अदा किया पार्टी के नेताओं ने कहा कि मजलिस पर बीजेपी की सांठगांठ का आरोप लगाने वालों पर एक जोरदार तमाचा है तेलंगाना के रिजल्ट में कांग्रेस वोट कटवा साबित हुई तेलंगाना रिजल्ट में यह सिद्ध हो गया कि मजलिस का ग्राफ पूरे भारत में सर चढ़कर बोल रहा है इस जश्न के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी इब्राहिम नसीम पूर्व जिला महासचिव मुजीब उर रहमान एडवोकेट शहर दक्षिणी युवा अध्यक्ष सैफ अली खान शहर पश्चिमी युवा अध्यक्ष आलमीन अली मोहम्मद तैयब खान मोहम्मद मोअजजम शारिक शकील जीशान चौधरी मोहम्मद इरफान मोहम्मद शमीम अब्दुल्लाह हैदर आदि लोग उपस्थित थे
Post a Comment