कृषि काले कानून को लेकर भारत बंद को सफल बनाने की अपील
प्रयागराज 8 दिसंबर को कृषि काले कानून के खिलाफ भारत बंद का किसान संगठनों का *ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन एमिम* सड़क पर उतर कर सफल बनाने का प्रयास करेगी प्रयागराज के तमाम किसान संगठन के संपर्क में और औपचारिक मुलाकात कर रही है और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया है मजलिस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद व युवा महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार अहमद मंदर अपने बयान में कहां की यह काला कानून जिस किसान के लिए बनाया गया है जब उसे नामंजूर है तो मोदी सरकार जबरन उन पर क्यों थोप रही है सरकार को झुकना पड़ेगा और काला कानून वापस लेना पड़ेगा इसके लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन किसान के साथ मजबूती के साथ खड़ी है पूरे देश के किसान आज जानलेवा ठंडी में सड़क पर हाईवे पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं और उनके समर्थन में पूरी दुनिया से आवाज उठ रही है लेकिन मोदी सरकार की पूरी मंडली इस काले कानून को किसान हितेषी और किसानों के फायदे वाला बिल बता रही है और किसान को बिल्कुल मूर्ख समझ रही है जो कि बहुत दुख और अफसोस की बात है देश का किसान ही देश की जान है देश का मान और सम्मान है देश की पहचान है इनकी जायज मांगों को और इनकी आवाज को दबाने और कुचलने का निरंतर सरकार प्रयास किया जा रहा हैं 8 दिसंबर को प्रयागराज में तमाम किसान संगठन के साथ मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ता पदाधिकारी भारत बंद को सफल बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे और पीस प्रोटेस्ट किया जाएगा सरकार के खिलाफ काले कानून के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी और अन्नदाता के समर्थन में देश के तमाम संगठन राजनीतिक गैर राजनीतिक और देश की जनता समर्थन करने के लिए तैयार हैं सत्ता के नशे में चूर हिटलर शाही मोदी सरकार को बिल को वापस करना ही होगा
Post a Comment