Header Ads

.

*अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोविंद साहब पहुंच मेला तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया*

*अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोविंद साहब पहुंच मेला तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया*

अम्बेडकर नगर। अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने मंगलवार को गोविंद साहब पहुंच मेला तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों के अभी तक मेला न पहुंचने से नाराज एडीएम ने मेला कोतवाली प्रभारी से मेले में लगाए गए सभी पुलिसकर्मियों को अविलंब मेला ड्यूटी ज्वाइन कराने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने मेला ब्यवसाइयो को दुकानों की निरंतर सफाई एवं मास्क एवं सेनेटाइजर का निरंतर प्रयोग किए जाने की भी हिदायत दिया। एडीएम ने बताया कि लोगों की मांग पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत मेले में इस बार मनोरंजन संसाधनों पर रोक के बावजूद लोगों की मांग पर केवल झूले की अनुमति दी गई है तथा झूला संचालक को मास्क एवं सैनिटाईजर का प्रयोग किए जाने की सख्त हिदायत दी गई है।
आधी अधूरी तैयारियों के बीच बुधवार को गोविंद साहब के 231 वें मेले का समारोह पूर्वक उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू द्वारा किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलापुर विधायक अनीता कमल विशिष्ट अतिथि टाण्डा विधायक संजू देवी व भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा होंगे। समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिन्टू करेंगे।इसके अलावा जनपद के सभी जिला पंचायत सदस्य व अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहेंगे।

No comments