Header Ads

.

*बीकापुर: सवारी ऑटो में बैठी महिला के बैग से जेवर और पैसा चुरा कर ऑटो कूद कर गन्ना के खेत में जा छुपे*

📚NEWS24INDIA
 ✒अनुराग कुमार तिवारी
 ब्यूरो चीफ अयोध्या

*बीकापुर: सवारी ऑटो में बैठी महिला के बैग से जेवर और पैसा चुरा कर ऑटो कूद कर गन्ना के खेत में जा छुपे*
 ♦️ *महिला के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से आरोपियों को पकड़कर किया जमकर पिटाई*
♦️ *अलीगढ़ जनपद के निवासी आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*बीकापुर अयोध्या*
============= कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक ऊंचहा गांव के पास धेनुवावा मार्ग पर सोमवार दोपहर दिनदहाड़े ऑटो में सवार महिला के साथ पांच आरोपियोंं द्वारा  छिनौती की घटना को अंजाम दिया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से  मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 
      *बताया गया कि गाजीपुर जनपद के नवाबगंज निवासी वर्तमान पता गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर निवासी आकांक्षा जयसवाल पत्नी अमित जायसवाल अपनी दादी और छोटे भाई हर्षित के साथ बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव में रिश्तेदारी में जा रही थी। सोमवार दोपहर इन्होंने बीकापुर कस्बे में पहुंचकर रेलवे स्टेशन मोड़ से सवारी ऑटो में सवार हुई। ऑटो में 5 लोग और सवार थे जैसे ही ऑटो बीकापुर से करीब 2 किलोमीटर दूर ऊंचहा गांव के पास पहुंचा।*
       *आरोपियों ने महिला के बैग से जेवर और नकदी निकाल लिया तथा ऑटो से कूदकर भाग निकले। और पास में स्थित गन्ने में घुस गए। महिला द्वारा हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोगों ने गन्ने को चारों तरफ से घेर कर आरोपियों को पकड़ लिया। और जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया। इसी दौरान सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी पहुंची और आरोपियों को अपने साथ कोतवाली ले आई। शाम को कोतवाली पहुंचकर महिला द्वारा आरोपियों की पहचान होने के बाद उनके विरुद्ध तहरीर दी गई।* 
     *आरोपियों में राहुल कुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार सभी निवासी सरसौली थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़, लाल सिंह निवासी नगला कलार थाना बन्नादेवी जनपद अलीगढ़ एवं चाई राम निवासी रायपुर खास थाना पाली मुकीमपुर जनपद अलीगढ़ शामिल है। गन्ने के खेत में काफी खोजबीन के बाद भी छीने गए जेवर और नगदी का पता नहीं चल सका। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों को घटनास्थल गन्ने के खेत के पास ले जाकर गन्ने के खेत में छुपाए गए जेवर और नगदी की तलाश कराई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी शातिर चोर लग रहे हैं।*

No comments