तीन दिन पूर्व घर से निकला युवक रविवार सुबह रहस्यमय दशा में सड़क के किनारे बेहोश मिला
अंबेडकरनगर। तीन दिन पूर्व घर से निकला युवक रविवार सुबह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत औलियापुर के निकट संदिग्ध हालात में सड़क किनारे बेहोशी की दशा में मिला। इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह कुछ लोग औलियापुर गांव के सामने से गुजरे तो वहां का दृश्य देखकर सन्न रह गए। सड़क किनारे एक युवक बेहोश पड़ा हुआ था। कुछ ही देर में आसपास के अन्य लोग भी जुट गए। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने बेहोश युवक के कपड़े की तलाशी ली तो जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसा गांव निवासी रामकुमार (48) पुत्र राजाराम के रूप में हुई। पुलिस ने इस पर परिवारीजनों को सूचित करने के साथ ही उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जिला अस्पताल में मिले परिवारीजनों ने बताया कि रामकुमार तीन दिन पहले बिना कुछ बताए घर से निकला हुआ था। जब देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो चिंता सताने लगी। काफी तलाश की गई लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच रविवार सुबह जानकारी हुई कि वह बेहोशी की दशा में जिला अस्पताल में भर्ती है। बताया कि वह किस तरह वहां पहुंचा और बेहोश हो गया, इसकी जानकारी नहीं है। उधर कोतवाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि होश में आने के बाद ही घटनाक्रम की जानकारी हो सकेगी।
Post a Comment